Ssc Hindi translator recruitment

Ssc Hindi translator recruitment 2022 | हिंदी ट्रांसलेटर वैकेंसी

Ssc hindi translator recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ( Staff selection Commission) ने जूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया हैं । ऐसे उम्मीदवार जो अपना करियर ssc hindi translator के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं । इस Ssc job के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि 04/08/2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंSsc hindi translator vacancy 2022 से संबंधित पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया,वेतनमान, आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी आवश्यक जानकारियां नीचे दी गई है। 

 Latest Job नोटिफिकेशन के लिए – 

टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े       –   click here         

संक्षिप्त विवरण | Ssc hindi translator recruitment 2022 details   

भर्ती विभाग का नामकर्मचारी चयन आयोग(SSc)
पदो का नामजूनियर एवं सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
पदों की संख्या
विभिन्न पद
    श्रेणीनितमित जॉब
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की शुरुआत20/07/2022
आवेदन अंतिम तिथि 04/08/2022
आधिकारिक वेबसाइटwww.Ssc.nic.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Ssc hindi translator vacancy 2022 

आवेदन शुरू 20/07/2022
आवेदन की अंतिम तिथि04/08/2022
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि04/08/2022
चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि05/08/2022
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि05/08/2022
त्रुटि सुधार तिथि06/08/2022

आयु सीमा 

न्यूनतम आयु  – 18 वर्ष 

अधिकतम आयु – 30 वर्ष 

शासन द्वारा sc/st/obc या PH को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

नोट : आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2022  के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान | Ssc hindi translator Recruitment salary 2022

जुनियर हिंदी ट्रांसलेटर – Rs. 35,400/- – Rs1,12,400/-

सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर  – Rs.44900/- – Rs.1,42,400/-

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :

Ssc Hindi translator recruitment

आवश्यक दस्तावेज | SSC JHT vacancy 2022

1. मार्कशीट (अंकसूची)

2. आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ

3. रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो(हाल ही का )

4. जाति प्रमाण पत्र (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी )

5. निवास प्रमाण पत्र(सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी 

6 .मोबाइल नंबर 

7. ईमेल आईडी

8. विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

9. रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य हैं।

आवेदन कैसे करें  ? | Ssc hindi translator Vacancy 2022 apply online

1.सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.Ssc.nic.in में जाना हैं ।

2.इसके बाद यहाँ आपको पहले रेजिस्ट्रेशन करना हैं। फिर Ssc hindi translator recruitment online form मिल जाएगा जहाँ आपको, माँगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर देना है एवं इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को ऑनलाइन पेमेंट कर देना हैं ।  

3.इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लेंगे है।

महत्वपूर्ण लिंक्स | Important links

ऑफिसियल वेबसाइटClick here
विभागीय विज्ञापनClick here
Apply onlineClick here

इस Ssc jobs 2022 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लेवें। एवं इसको अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे।

 नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम (results) की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए  Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े- click here

Ssc hindi translator vacancy 2022 ऑनलाइन फॉर्म last date ? 

4/08/2022

Ssc hindi translator recruitment 2022 में वेतनमान कितना होगा? ssc jht recruitment salary 2022

न्यूनतम – 35,400/-अधिकतम- 1,42,400/-

Ssc JHT Recruitment age limit क्या हैं।

18 वर्ष से 30 वर्ष

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *