India vs pakistan t20 2021-वर्ल्डकप मैच-Date, time, result, history

 

 

इंडिया और पाकिस्तान मैच ( india vs pakistan t20 world cup 2021)

 

17 अक्टूबर 2021 से ओमान UAE में  ICC t20 world cup का आयोजन शुरू हो चुका है। icc t20 वर्ल्ड कप 2021 की सुपर 12 राउंड की शुरुआत होने जा रही है। t20 world cup 2021 के शुरुआत में ही cricket फैन्स को धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेगा। रविवार को india और pakistan, t20 world cup में अपनी दावेदारी के लिए मैदान में उतरेगी। दोनो ही टीम में अच्छे खिलाड़ियों की भरमार है। अक़्सर देखा गया है कि जब इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो इन दोनों क्रिकेट टीमों में बहुत कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है।

India team playing 11:-

Playing 11 Players Prediction ,KL Rahul, Rohit Sharma(c), Virat Kolhi (C), Ishan Kishan, Rishabh Pant (wk), Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Rahul Chahar, Bhuvneshwar Kumar, Shardul Thakur, Varun Chakravarthy

Pakistan team playing 11:- 

(Confirmed)

Babar Azam (captain), Mohammad Rizwan, Fakhar Zaman, Mohammad Hafeez, Shoaib Malik, Asif Ali, Imad Wasim, Shadab Khan (vice-captain), Hasan Ali, Haider Ali, Haris Rauf, and Shaheen Shah Afridi

 

इंडिया और पाकिस्तान का t20 मैच (India vs pakistan t20 time)

 

India vs pakistan t20 2021 date-

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान T20 मैच(india vs pakistan t20 match) को देखने के लिए लोगों में काफी रोमांच और जोश हैं। इंडिया और पाकिस्तान, आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 के ग्रुप 2 में अपना अपना पहला मुकाबला खेल रहे है। india vs pakistan world cup 2021 का मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। इंडिया and पाकिस्तान T20 मैच 24 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा जिसका live प्रसारण 7:30 बजे से टीवी पर होगा ।

 

India vs pakistan match details

(India vs pakistan t20 2021)

 

मैच फॉरमेट Icc t20 world cup 2021
मुकाबला India vs pakistan
Date 24 अक्टूबर, 2021
Time 7:30 pm
स्थान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
कप्तान(इंडिया) Virat kohli
कप्तान (पाकिस्तान) बाबर आजम
टेलीकास्ट Star sports

 

इंडिया और पाकिस्तान मैच हिस्ट्री(india vs pakistan t20 match history)

 

क्रिकेट फैंस के बीच इंडिया और पाकिस्तान मैच के लिए काफी जोश और रोमांच देखने को मिलता है। क्रिकेट फैंस इंडिया vs पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इंडिया और पाकिस्तान टीम्स की बात करें तो, जब भी यह टीम आपस में भिड़ती हैं तो मैच काफी टक्कर का होता है, जिससे दर्शकों में काफी रोमांच भर जाता हैं।

 

 इंडिया और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है, लेकिन T20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ा है। भारत और पाकिस्तान के बीच T20 वर्ल्ड कप मुकाबले की बात करें तो दोनों टीमों में एक दूसरे के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में 5 बार भिड़ंत हो चुकी है और सभी मुकाबले में इंडिया ने रोमांचक जीत दर्ज की है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी इंडिया और पाकिस्तान की 7 बार आपस में भिड़ंत हुई है और इन सातों मैचों में इंडिया ने पाकिस्तान को हराया है अर्थात T20 world cup की बात करें तो अब तक पाकिस्तान भारत पर जीत दर्ज नहीं कर पाया है और भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है। 

 

India vs pakistan t20 2021 में भी भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ता हुआ दिखाई देता है। भारत के खिलाड़ियों की बात करें उनके लगभग सभी प्लेयर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में भारत ने आईपीएल खेला है जिसमें भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके परफार्मेन्स के आधार पर T20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारत के खिलाड़ियों का चयन किया गया है। भारत का बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर काफी अच्छा है। 

 

पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान में कुछ खिलाड़ी तो बहुत अच्छे फॉर्म में है लेकिन कुछ खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान का बॉलिंग काफी अच्छा है लेकिन बैटिंग के मामले में भारत के मुकाबले काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इंडिया और पाकिस्तान t20 मैच की हिस्ट्री को देखते हुए इस मैच में भी भारत के जीतने की संभावना अधिक है।

FAQ

इंडिया और पाकिस्तान का t20 मैच कब होगा

24 अक्टूबर, 2021

India vs pakistan t20 in which channel

Star sports और hotstar app
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *