csphcl je admit card 2021, csphcl junior engineer recruitment 2021

CSPHCL ADMIT CARD 2021,Csphcl junior engineer recruitment

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा CSPDCL, CSPTCL और CSPGCL कंपनी में जूनियर इंजीनियर पद के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। csphcl द्वारा csphcl junior engineer recruitment 2021 के लिए इच्छुक कैंडिडेट से अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रस्तुत करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जो भी पात्र व्यक्ति csphcl junior engineer post 2021 में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है।

csphcl जूनियर engineer vacancy 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में है। csphcl junior engineer recruitment की परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर मोड में होगी।

csphcl junior engineer notification 2021 से संबंधित पात्रता, आवेदन शुल्क, csphcl junior engineer online form, वेतनमान, आयु सीमा जैसी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

cspdcl je admit card 2021- Download

 

Csphcl junior engineer post 2021 Details 

भर्ती विभाग का नाम Csphcl
भर्ती बोर्ड का नाम Csphcl
वेकैंसी का नाम Junior engineer
पदों की संख्या 307
लेवल राज्य स्तरीय
स्थान छत्तीसगढ़
परीक्षा मोड कंप्यूटर मोड़
आवदेन शुरू 29 सितंबर
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट Cspc.co.in

पदों का विवरण(cseb junior engineer recruitment 2021)

CSPDCL

Post branch UR Obc Sc St योग
Electrical 115 11 17 30 173
Information technology 06 1 1 2 10
Computer science 06 1 1 2 10

CSPGCL

Post branch U R Obc SC ST योग
Electrical 23 04 01 28
Information technology 02 01 03
Computer science 02 02
Mechanical 22 04 01 27
Electronics 01 01 02

CSPTCL

Post branch UR Obc Sc St योग
Electrical 05 01 01 01 08
Electronics 03 01 04

CSPDCL/CSPGCL/CSPTCL

Post branch UR Obc Sc St योग
Civil 28 08 02 02 40

Total post – 307

  • Electrical       –  209
  • Information    –  13

Technology

  • CSE              –   12
  • Mechanical   –   27
  • Electronics    –   06
  • Civil               –   40

 पात्रता एवं योग्यता(CSPHCL junior engineer vacancy 2021)

  •  छत्तीसगढ़(cg) का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता

Post branch Qualification
Electrical 3 years diploma in electrical
Information technology 3 year diploma information technology
Computer science 3 years diploma in computer science
Mechanical 3 years diploma in mechanical
Electronic 3 years diploma in electronics
Civil 3 years diploma in civil

आयु सीमा(cseb junior engineer vacancy 2021)

  •  न्यूनतम आयु       –    19 वर्ष

  • अधिकतम आयु    –  

  • सामान्य      –      40 वर्ष
  • एससी        –      45 वर्ष
  • एसटी        –      45 वर्ष
  • ओबीसी।    –      45 वर्ष

नोट : आयु की गणना 01-01-2021 को आधार मानकर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना तिथि 22 -09-2021 
आवेदन प्रारंभिक तिथि 29 -09-2021
आवेदन अंतिम तिथि 28 -10-2021
परीक्षा तिथि       –
एडमिट कार्ड       –
रिजल्ट       –

आवेदन शुल्क 

सामान्य          –     1000 /-

ओबीसी          –     1000 /-

एससी            –     700 /-

एसटी             –     700 /-

Csphcl junior engineer Salary (वेतनमान )

  • न्यूनतम      – 35,400 /-

  • अधिकतम  – 1,12,000 /-

  •  First year – 35,400/- ( का 70%)

  • Second year – 35,400/- ( का 80%)

  • Third year  – 35,400/- (का 90%)

  •  अन्य भत्ते भी देय होगा।

चयन प्रक्रिया : 

  •  प्रतियोगी परीक्षा

  • मेरिट लिस्ट

  •  दस्तावेज सत्यापन

आवश्यक दस्तावेज

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • पहचान आईडी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

Cseb je recruitment 2021 syllabus एवं अंक

प्रतियोगी परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में  होगी। इस परीक्षा में 100 अंक के 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे। गलत उत्तर पर ¼ अंक काट दिया जाएगा।

क्र विषय प्रश्नों की संख्या अंक
1 संबंधित विषय (professional subject) 80 80
2 सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग 20 20
  योग 100 100

आवेदन प्रक्रिया (cseb je recruitment 2021)

      आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लेवें।

  • पॉवर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट www.cspc.co.in में जाएं।

  • वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए register बटन पर क्लिक करें।

  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल नं, नाम , पता व मांगी गई अन्य जानकारियाँ भर लेते हैं। और साथ ही फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेते हैं।

  • इसके बाद मुख्य पेज में apply बटन पर क्लिक करते है तो आवेदन पेज खुल जाता है।

  • आवेदन पेज में शैक्षणिक योग्यता व मांगी गई अन्य जानकारियां भरकर सबमिट कर लेते हैं।

  • साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये शुल्क अदा कर देते है।

  • अंत मे सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल लेते है।

Csphcl junior engineer recruitment  2021 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अवलोकन कर लेवें। इस पोस्ट को अधिक लोगों तक शेयर करें।

FAQ

Csphcl junior engineer passing marks ?

सामान्य/ओबीसी   – 40% अंक

एससी/एसटी       –  30% अंक

Csphcl junior engineer online form last date

28, अक्टूबर 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *