Table of Contents
Pm ayushman bharat digital mission और डिजिटल हेल्थ कार्ड कैसे बनाए रखने
प्रधानमंत्री मोदी ने 130 करोड़ देशवासियों की स्वास्थ्य हित में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना( ABDM) की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2020 को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लाने की बात कही थी जिसे 27 सितंबर 2021 को शुभारंभ कर दिया गया है। शुरुआत में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को 6 केंद्र शासित प्रदेशों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था। national digital health mission स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी मिशन है।
pradhan mantri digital health mission से सभी देश वासियों को लाभ मिलेगा। आयुष्मान भारत डिजीटल हेल्थ मिशन से खासकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बहुत ज्यादा फायदा पहुंचने वाला है।
इस digital health mission india योजना के तहत देश के लोगों के हेल्थ रिकॉर्ड को डिजिटल फॉर्म में संग्रहित किया जाएगा। साथ ही इस योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति का एक यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाया जाएगा। आगे हम जानेंगे की आयुष्मान भारत डिजीटल मिशन योजना का लाभ कैसे मिलेगा और हेल्थ आईडी कार्ड कैसे बनाए? आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन उद्देश्य
डिजीटल हेल्थ मिशन का उद्देश्य देशवासियों की स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से सुरक्षित करना है जिससे उन्हें और अधिक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस योजना के तहत मरीजों का ही नहीं बल्कि डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स के रिकॉर्ड को भी संग्रहित किया जाएगा। देशवासियों का एक यूनिक हेल्थ कार्ड बनाई जाएगी ,जिससे देश में एक डिजिटल हेल्थ ईको सिस्टम तैयार किया जा सकेगा।
अक्सर देखा जाता है कि जब मरीज किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाता है और वह अस्पताल में जाता है तो डॉक्टर के पास उसकी मेडिकल हिस्ट्री की कोई जानकारी नहीं होती है जिससे मरीज के इलाज करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन सभी दिक्कतों को दूर करने के लिए मरीज के पुराने रिकॉर्ड को एक डिजिटल फॉर्म में संग्रहित करके सुरक्षित किया जाएगा। जिससे डॉक्टर को मरीज के पुराने रिकार्ड मिल जाएंगे और उन्हें इलाज करने में सुविधा मिलेगी। आगे हम जानेंगे कि digital health mission के क्या लाभ है? व pm digital mission health card(pm digital card) के बारे में।
योजना का नाम | आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन |
शुभारंभ | 27 सितंबर 2021 |
लाभार्थी | सम्पूर्ण देशवासी |
लेवल | राष्ट्रीय |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
Pm digital health mission के फायदे
1. इस इस मिशन के तहत मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड्स को डिजिटल रूप में संग्रहित कर सुरक्षित किया जाएगा। जिससे पेपर रिकॉर्ड्स से छुटकारा मिलेगा।
2. इस मिशन के तहत मरीजों का मेडिकल हिस्ट्री संग्रहित किया जाएगा साथ ही डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स का डाटा भी संग्रहित किया जाएगा और सुरक्षित किया जाएगा।
3. आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन में मरीज को दी जाने वाली दवाओं से जुड़ी सभी जानकारियां भी होगी जिससे डॉक्टर को उनकी पुराने दवाइयों की रिकॉर्ड मिल जाएंगे और बेहतर इलाज कर पाएंगे
4. इस योजना से मरीजों को किफायती दाम में दवाइयां उपलब्ध हो पाएगी।
5. इस मिशन का लाभ यह होगा कि कोई भी मरीज किसी भी डॉक्टर से परामर्श ले सकता है अपने आसपास बेहतर डॉक्टर की उपलब्धता मरीजों को मिल पाएगी।
6.मरीजों के पुराने रिकॉर्ड होने के कारण इलाज बेहतर तरीके से हो पाएगा।
7. अस्पतालों में मरीजों के रिकार्ड्स पेपर के रूप में रखे जाते हैं जिससे अगली बार उसके इलाज में मरीज के रिकार्ड्स को ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन डिजिटल हेल्थ मिशन से इन सब दिक्कतों से छुटकारा मिल जाएगा और आसानी से मरीजों के हेल्थ रिकॉर्ड्स मिल जाएंगे
8. मरीज व डॉक्टर मेडिकल हिस्ट्री को देख सकते है।
9.मरीज के सहमति के बाद ही उसके मेडिकल रिकार्ड्स को देखा जा सकेगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन कार्ड ( digital mission health card)
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन योजना 2021 के तहत देशवासियों का एक हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसमें 14 अंको की एक यूनिक आईडी दी जाएगी। हेल्थ आईडी के द्वारा व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें प्रमाणित करने तथा उनके स्वास्थ्य रिकार्ड को उनकी अनुमति के साथ कई प्रणालियो के पास भेजने का काम आएगा।
इस आईडी की मदद से आपके पुराने मेडिकल रिकॉर्ड्स को निकाला जा सकता है जिससे आप के इलाज में अधिक पारदर्शिता व सुविधा मिलेगी। आपकी अनुमति के बिना आपके मेडिकल हिस्ट्री को ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा। इस कार्ड को बनाना अनिवार्य नहीं है। इस कार्ड को बनाना व्यक्ति के इच्छा पर निर्भर करता है। इस कार्ड को केवल मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से बनाया जा सकता है।
Pm digital health card ko kaise banaye( पीएम हेल्थ कार्ड कैसे बनाएं)
आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ कार्ड सरकारी और निजी हेल्थ सेंटर से बनाया जा सकता है। पीएम डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत ABDM health records एप्लीकेशन लांच किया गया है। आप इस
एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड या मोबाइल नं. की सहायता से हेल्थ कार्ड बना सकते हैं।
या फिर आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट HealthID.NDHM.gov.in में जाकर पीएम हेल्थ कार्ड बना सकते हैं। वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए Generate ID ऑप्शन में जाकर अपना हेल्थ id generate कर आयुष्मान भारत digital mission health कार्ड बना सकते है। वेबसाइट में हेल्थ कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड या मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है इसमें नाम, जन्मतिथि, व एड्रेस जैसे सामान्य जानकारियां भरनी होती है। इस तरह आप unique digital health card online बना सकते है।