Cg Teacher Vacancy 2025

CG Teacher Vacancy 2025 | सिलेबस | छत्तीसगढ में शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती

Cg Teacher Vacancy 2025 :  छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है । छत्तीसगढ़ में शिक्षक ,सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता के 5000 पदों पर भर्ती के लिए cgvyapam के द्वारा बहुत जल्द अधिसूचना जारी की जाएगी । सरकारी टीचर नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह cg teacher bharti 2025 एक बहुत जबरदस्त सुनहरा अवसर होगा सरकारी नौकरी पाने का । इस cg teacher vacancy 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता पद अनुसार होंगी । cg teacher recruitment 2025 के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे नोटिफिकेशन आने के बाद । 

Table of Contents

📢 हमारे ग्रुप से जुड़ें

CG Teacher Vacancy 2025

cg teacher vacancy 2025 : छत्तीसगढ़ के युवाओं को 2023 में निकली टीचर पोस्ट के बाद नये छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2025 का बेसब्री से इंतजार है , अब यह इंतजार का वक़्त बहुत जल्द ख़त्म होने जा रहा है। CG VYAPAM द्वारा शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग), सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) एवं व्याख्याता (ई एवं टी संवर्ग) के लिए cg teacher vacancy 2025 notification बाहत जल्द जारी कर दिया जायेगा । इस cg teacher bharti 2025 के लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं को अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए । Cgvyapam के द्वारा इस cg teacher recruitment 2025 की परीक्षा ऑफलाइन मोड में ली जाएगी । 

cg teacher vacancy 2025 से संबंधित पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया,वेतनमान, cg teacher syllabus 2025 ,आवेदन शुल्क ,शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी आवश्यक जानकारियां ,नोटिफिकेशन आने के बाद उपलब्ध कराया जाएग

संक्षिप्त विवरण | Chhattisgarh Teacher Vacancy 2025 details 

भर्ती विभाग का नामCgvyapam
  पद का नामशिक्षक, सहायक शिक्षक, व्याख्याता ,व्यायाम शिक्षक ,प्रयोगशाला सहायक
  पदों की संख्या5000 ( संभावित )
    श्रेणीसरकारी नौकरी
    राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन की शुरुआतबहुत जल्द। ….
परीक्षा मोडऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

पदों का विवरण | Cg Teacher Vacancy 2025 in hindi

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर के द्वारा ली जाने वाली छत्तीसगढ़ टीचर भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या निम्नानुसार हैं:- 

व्याख्याता – 1000 ( संभावित )

शिक्षक – 1500 ( संभावित )

सहायक शिक्षक – 2000 ( संभावित )

व्यायाम शिक्षक – 200 ( संभावित )

प्रयोगशाला सहायक – 200 ( संभावित )

कुल पद -5000

महत्वपूर्ण तिथियाँ | Cg Teacher Vacancy 2025-26

आवेदन शुरूबहुत जल्द ……
आवेदन अंतिम तिथिबहुत जल्द ……
त्रुटि सुधार तिथिबहुत जल्द ……
एडमिट कार्डबहुत जल्द ……
परीक्षा तिथिबहुत जल्द ……
परीक्षा का समयबहुत जल्द ……

आवेदन शुल्क | cg teacher bharti 2025

  • सामान्य                 –  बहुत जल्द ……
  • अन्य पिछड़ा वर्ग      -बहुत जल्द ……
  • अनुसूचित जाति       – बहुत जल्द ……
  • अनुसूचित जनजाति  –  बहुत जल्द ……
  • दिव्यांग                  –  बहुत जल्द ……
  • त्रुटि सुधार की प्रक्रिया में त्रुटि सुधार शुल्क अभ्यर्थी द्वारा देय होगा।

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता | cg teacher vacancy 2023 eligibility criteria

cg teacher job 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता अनिवार्य हैं जो कि निम्नलिखित हैं :- 

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विद्यालय से 10वीं,12वीं पास होना अनिवार्य हैं।
  • माध्यमिक टीचर के लिए ग्रेजुएशन , TET/CGTET और बीएड अनिवार्य हैं ।
  • व्याख्याता के लिए संबंधित विषय मे मास्टर डिग्रीहोना अनिवार्य हैं।
  • सहायक शिक्षक के लिए TET/CGTET और deled अनिवार्य हैं। 

महत्वपूर्ण लिंक्स | CG Teacher Vacancy online form links 

Apply online ( ऑनलाइन फॉर्म )
बहुत जल्द
आधिकारिक विभागीय वेबसाइट
बहुत जल्द
आधिकारिक विभागीय विज्ञापनबहुत जल्द

आयु सीमा | CG Teacher Vacancy 2025 Age Limit

  • cg teacher recruitment 2025   के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष ।
  • शासन द्वारा sc/st/obc या PH को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

नोट : आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2025 के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान | cg teacher salary 2025

  •  न्यूनतम – 25,800/-
  • अधिकतम – 70,000/-
  • इसके अतिरिक्त महगाई भत्ते एवं अन्य भत्ते available है जो शासन के नियमानुसार देय होगा।

आवश्यक दस्तावेज | CG Teacher Vacancy 2025 Required Document

1. 10वीं की अंकसूची

2. 12वीं की अंकसूची

3.स्नातक/स्नातकोत्तर  की अंकसूची

4.डीएड/बीएड अनिवार्य है।

5. आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ

6.रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो(हाल ही का )

7. जाति प्रमाण पत्र ( सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी)

8. निवास प्रमाण पत्र ( सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी )

9. मोबाइल नंबर 

10. ईमेल आईडी

11. विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

12.रोजगार कार्यालय में आवेदक का जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है।

आवेदन कैसे करें | Cg teacher online form 2025

cg vyapam teacher vacancy 2025 के लिए cg teacher online form कैसे भरे ? इसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है.

1. सबसे पहले आप इसके अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।

2. इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा। जिनमे आपको registration पेज प्राप्त होगा।

3. रजिस्ट्रेशन पेज में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मूल निवास, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भर लेते है।

4. इसके बाद आपके मोबाइल ईमेल आईडी में पंजीयन नंबर और पासवर्ड आ जाता है।

5. इसके बाद मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से पुनः लॉगिन करने पर cg teacher recruitment के लिए  इनफार्मेशन प्रविष्ट करने के लिए पेज ओपन होगा, जिसमें आप शैक्षणिक योग्यता व पूछी गई अन्य जानकारी भरते और साथ में फोटो व हस्ताक्षर upload करते है।

6. इसके बाद सभी जानकारियों को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करते है।

7. सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद शुल्क भुगतान के लिए नया पेज ओपन होता है। इस पेज में अभ्यर्थी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकता है। शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको शुल्क भुगतान की रसीद मिलेगी।

8. इसके बाद भुगतान की रसीद और आवेदन की पावती का प्रिंट निकाल लेते है। इस cg teacher form 2025 के प्रिंट को संभाल कर रखना आवश्यक होगा क्योंकि आगे चयन प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता होगी।

cg teacher syllabus 2025

यहाँ सहायक शिक्षक सिलेबस, शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का सिलेबस PDF, cg techaer varg 3 syllabus दिया गया है. यहाँ से आप cg assistant teacher syllabus 2025cg teacher syllabus pdf download कर सकते है।

cg sahayak shikshak syllabus pdf download – ( संभावित )

cg teacher syllabus 2023 pdf download – ( संभावित )

cg lecturer mathematics syllabus pdf – ( संभावित )

cg lecturer physics syllabus pdf – ( संभावित )

cg lecturer commerce syllabus pdf – ( संभावित )

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया | cg teacher bharti 2025

 cg teacher vacancy 2025 में चयन प्रक्रिया निम्नानुसार में होंगी –

लिखित परीक्षा

चयन सूची

दस्तावेज सत्यापन  ।

Cg teacher vanacy 2025 की तैयारी कैसे करे ?

अगर आपका सपना है कि CG Teacher Vacancy 2025 में चयन हो, तो यह समय आपके लिए सुनहरा अवसर है। शिक्षक सिर्फ पढ़ाने वाला नहीं, बल्कि समाज का निर्माता होता है, और यह परीक्षा आपके जीवन का सबसे अहम पड़ाव हो सकती है।

1. लक्ष्य स्पष्ट करें – हर सुबह खुद से कहें “मेरा चयन पक्का है”। यह आत्मविश्वास आपके मनोबल को ऊँचा रखेगा।

2. सिलेबस पर फोकस – पूरा पाठ्यक्रम प्रिंट करें और रोजाना निश्चित टॉपिक कवर करें। कमजोर क्षेत्रों को प्राथमिकता दें।

3. मॉक टेस्ट का अभ्यास – सप्ताह में कम से कम 2–3 मॉक टेस्ट दें। इससे समय प्रबंधन, प्रश्नों की समझ और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

4. नियमित रिवीजन – पढ़ाई के साथ-साथ हर सप्ताह पुराने टॉपिक की पुनरावृत्ति करें ताकि जानकारी दिमाग में ताज़ा रहे।

5. सकारात्मक माहौल – नकारात्मक सोच और लोगों से दूर रहें। मोटिवेशनल किताबें व वीडियो देखें।

6. स्वास्थ्य का ख्याल – संतुलित आहार, पर्याप्त नींद और हल्का व्यायाम पढ़ाई की क्षमता बढ़ाते हैं।

याद रखें, मॉक टेस्ट + रिवीजन + लगातार मेहनत ही आपको सफलता के रास्ते तक ले जाएगी। इस बार, चयन सूची में आपका नाम जरूर होगा!

निष्कर्ष – CG Teacher Vacancy 2025

CG Teacher Vacancy 2025 छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इस भर्ती से न केवल योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य के शिक्षा स्तर में भी सुधार होगा। यदि आप इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो समय पर आवेदन करें, सिलेबस के अनुसार तैयारी करें और मॉक टेस्ट का अभ्यास जरूर करें। सही रणनीति और मेहनत से आप इस प्रतियोगिता में सफलता पा सकते हैं और अपने शिक्षक बनने के सपने को साकार कर सकते हैं।

FAQ | CG Teacher Vacancy 2025

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की भर्ती कब होगी ?  cg teacher vacancy online form kab ayegi

बहुत जल्द

cg teacher vacancy 2025 में वेतनमान कितना होगा? cg teacher bharti salary 2025

न्यूनतम – 25,800
अधिकतम- 70,000

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती में उम्र कितनी होनी चाहिए?

21 वर्ष से 35 वर्ष

Cg teacher bharti में चयन कैसे होगा? | govt teacher vacancy in chhattisgarh

दो चरणों के माध्यम से –    पहला चरण – परीक्षा    दूसरा चरण – दस्तावेज सत्यापन

अगर आपको नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड, परीक्षा परिणाम (result ) एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो

Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

telegram Link

आगामी Cg teacher bharti 2025 से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके जरूर बताये। हमारे द्वारा आपके प्रश्न का उत्तर अवश्य दिया जायेगा।

7 thoughts on “CG Teacher Vacancy 2025 | सिलेबस | छत्तीसगढ में शिक्षक के 5000 पदों पर भर्ती”

  1. I am 48 years old TGT and have 14 years teaching experience after B.Ed. I will be appearing for CTET in December 2022. Which job can I apply for in Chhattisgarh Government schools?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *