Cg health department Recruitment 2022 

Cg health department Recruitment | स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ भर्ती 2022

CG health department Recruitment 2022 – छत्तीसगढ़ में हेल्थ विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है । स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ के द्वारा रायपुर/दुर्ग संभाग स्तरीय तृतीय श्रेणी सेवा संवर्गों के 129 रिक्त पदों की सीधी भर्ती द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक ,राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु नोटिफ़िकेशन जारी किया गया है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो अपना कैरियर CG health department में बनाना चाहते हैं, उसके लिए यह सुनहरा अवसर है। योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 20/07/2022 से 05/08/2022 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। CG health department jobs 2022 से संबंधित पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता जैसे सभी जानकारियां नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया हैं।  

Telegram channel  Join 

संक्षिप्त विवरण | Cg health department Recruitment 2022 

भर्ती विभाग का नाम-Cg health department
पद का नाम-मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट एवं नेत्र सहायक अधिकारी
राज्य-छत्तीसगढ़
पदों की संख्या-129
जॉब स्थानदुर्ग एवं रायपुर संभाग
श्रेणी-Cg govt job( नियमित)
आवेदन की प्रक्रिया-Online
ऑफिसियल साइट-www.cghealth.nic.in

महत्वपूर्ण तिथि | CG health jobs 2022 

अधिसूचना तिथि19/07/2022
आवेदन शुरू20/07/2022
आवेदन अंतिम तिथि05/08/2022

पदों का विवरण एवं वेतनमान | CG health department Vacancy 2022

 Cg health department Recruitment 2022 

 शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता | Eligibility

सभी पदों पर आवेदन किए जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होंगे।

#मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 

10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।

पैथोलॉजी टेक्नीशियन का 1 वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम या मेडिकल पैथोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए या अन्य समकक्ष डिप्लोमा होना चाहिए जो पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीकृत हेतु मान्य हो ।

छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल से चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन के रूप में पंजीकृत होना चाहिए

 #नेत्र सहायक अधिकारी

10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

नेत्र सहायक में 2 वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए ।

पैरामेडिकल काउंसिल से नेत्र सहायक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। 

आयु सीमा | age limit :- 

  • न्यूनतम आयु     – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु  – 35 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा पर छूट शासन के नियमानुसार ।
  • आयु सीमा की गणना दिनांक 01.01.2022 के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क:- 

  • सामान्य                 –    /-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग      –   /-
  • अनुसूचित जाति       –   /-
  • अनुसूचित जनजाति  –    /-
  • विकलांग                –    /-
  • महिला                   –   /-

आवश्यक दस्तावेज | important document

1 . 10/12/वीं एवं मेडिकल डिग्री अंकसूची

2 . शैक्षणिक प्रमाण पत्र

3 . आईडी प्रूफ(जैसे आधार कार्ड)

4 . रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो

5 . मोबाइल नंबर 

6. ईमेल आईडी

7 . जाति प्रमाण पत्र 

8 . निवास प्रमाण पत्र 

9 . रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

10 . विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र

11 . अनुभव प्रमाण पत्र

12 . अन्य

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? | CG health job online form 2022

1 . CG स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2022 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके official website www. cghealth.nic.in में विजिट करे।

2 . वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।

3. आवेदन करने के पूर्व विभागीय विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवे।

4 . सबसे पहले अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन पेज में मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर registration करें।

5 . रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन पेज को ओपन करते हैं।

6 . लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर process को आगे बढ़ाते है।

7 . इसके बाद आवेदन पेज खुल जाता है।

8 . आवेदन पेज में मांगी गई सभी जानकारियों को सावधानी पूर्वक भरकर submit button पर क्लिक करते हैं।

9 . फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट आउट निकालकर रख लेवें ।

चयन प्रक्रिया | cg health vacancy 2022

शैक्षणिक तकनीकी योग्यता का 85% अंक।
शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में किए गए कार्य के प्रत्येक पूर्ण वर्ष हेतु 3 अंक ,अधिकतम 15 अंक( अपूर्ण वर्ष के लिए अंक निर्धारित नहीं होगा)
कोरोनावायरस वैश्विक महामारी में किए कार्य हेतु 10 अंक बोनस।

इस प्रकार इन तीनो को जोड़कर प्रवीण सूची बनाई जाएगी जिसके आधार पर चयन समिति द्वारा भर्ती की कार्यवाही की जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स 

Official websiteClick here
Notification pdfClick here
Apply onlineclick here

FAQ

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती में आवेदन का लास्ट डेट क्या है?

5 अगस्त 2022

Cg health department vacancy age limit?

18 से 35

इस cg health department recruitment 2022 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन  कर लेवें। इसको अधिक से अधिक लोगो तक शेयर करे और कमेंट जरूर करें।

नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम (results) की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए  Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

टेलीग्राम से जुड़े –     click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *