छत्तीसगढ़ बस्तर फाइटर भर्ती 2021 CG bastar fighter vacancy

CG bastar fighter vacancy 2021, cg police bastar fighter vacancy 2021

 

छत्तीसगढ़ पुलिस गृह विभाग द्वारा  cg police bastar fighter vacancy recruitment 2021 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थी जो अपना कैरियर Cg bastar fitghter bharti 2021 में बनाना चाहते हैं, उसके लिए यह सुनहरा अवसर है। छत्तीसगढ़ के इच्छुक पात्र व्यक्ति सीजी पुलिस बस्तर फाइटर भर्ती की vacancy निकलने के बाद निर्धारित तिथि से पहले आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। CG bastar fighter notification 2021 से संबंधित जानकारी, जैसे पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया , आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता नीचे दिया गया है। bastar fighter vacancy 2021 से संबंधित पूरी जानकारी इस पद के लिए विज्ञापन निकलने से बाद इस वेबसाइट के माध्यम से आपको मिल जाएगी।

cg bastar fighter vacancy

छत्तीसगढ़ बस्तर फाइटर भर्ती 2021(CG bastar fighter vacancy 2021 notification )

पदों की जानकारी

                                                             

भर्ती विभाग का नाम छत्तीसगढ़ गृह विभाग
वेकैंसी का नाम Cg bastar fighter
पदों की संख्या 2,800
  राज्य छत्तीसगढ़
  स्थान बस्तर, छत्तीसगढ़
    श्रेणी Govt jobs
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल साइट Cgpolice.gov.in

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :

 

Cg bastar fighter  job 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के मापदंड के द्वारा निर्धारित किया हैं। इसकी विस्तृत जानकारी आप आधिकारिक वेबसाइट में चेक कर लेवें।

  • छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग का निवासी होना अनिवार्य है।

शैक्षणिक योग्यता :

 

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्था से 10वीं/ 12वीं

महत्वपूर्ण तिथियाँ (CG bastar fighter vacancy )

 

आवेदन प्राम्भिक दिनांक  –                      

आवेदन अंतिम दिनांक     –

परीक्षा दिनाँक               –

                            

                      

आयु सीमा :

 

  • Cg bastar fighter bharti 2021 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी।
  • शासन द्वारा sc/st/obc को सरकारी मापदंड के अनुसार आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

 

आवेदन शुल्क( cg police bastar tiger bharti 2021)

 

अनुसूचित जाति       –   

अनुसूचित जनजाति  –   

अन्य पिछड़ा वर्ग      –   

सामान्य                 –    

आवश्यक दस्तावेज :

 

1 . शैक्षणिक प्रमाण पत्र

2 . पहचान पत्र

3 . रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो(हाल ही का )

4 . जाति प्रमाण पत्र 

5 . निवास प्रमाण पत्र 

6 . मोबाइल नंबर 

7 . रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया : (cg bastar fighter job 2021)

 

  • शारीरिक नापतोल
  • प्रतियोगी परीक्षा
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा 
  • मेडिकल टेस्ट
  • दस्तावेज सत्यापन
  • Bastar fighter bharti के चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए इसके आधिकारिक विज्ञापन का अवलोकन करें।

आवेदन प्रक्रिया ( बस्तर फाइटर भर्ती 2021 online) 

 

  • सबसे पहले इसके विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लेवें।
  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाएं।
  • मुख्य पेज के नोटिस सेक्शन में दिए गये bastar fighter recruitment में जाये।
  • इसके वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए register पर क्लिक करे।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें मोबाइल नं, नाम , पता व मांगी गई अन्य जानकारियाँ भर लेते हैं। और साथ ही फ़ोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर सबमिट पर क्लिक करके रजिस्टर कर लेते हैं।
  • इसके बाद मुख्य पेज में apply बटन पर क्लिक करते है तो आवेदन पेज खुल जाता है।
  • इसके बाद आवेदन पेज में शैक्षणिक योग्यता व मांगी गई अन्य जानकारियां भरकर सबमिट कर लेते हैं।
  • साथ ही डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिये शुल्क अदा कर देते है।
  • अब अंतिम मे सबमिट करके प्रिंट आउट निकाल लेते है।

cg bastar fighter bharti 2021 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अच्छे से अवलोकन कर लेवें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *