Agnipath bharti yojana 2022 :- देश में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने ‘मिशन मोड’ में काम करते हुए डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती करें । अग्निपथ योजना भी इसी मिशन का एक हिस्सा है जिसकी घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने कर दी हैं और घोषणा करते हुए कहा कि आगे भविष्य में सेना की भर्ती Agnipath bharti yojana के माध्यम से की जाएगी । बहुत जल्द इसकी भर्ती प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी । इस वर्ष करीब 46,000 युवाओं की भर्ती अग्नीपथ योजना के अंतर्गत तीनो सेनाओ के लिए की जाएगी । अभ्यर्थी अपने इच्छानुसार किसी भी शाखा की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता हैं। Agneepath yojana के अंतर्गत चयनित जवानों की सेवा 4 साल तक ही रहेगी उसके बाद सेवा समाप्त हो जाएगी।
अग्निपथ योजना में भर्ती कब से होगी , चयन प्रक्रिया क्या होगा ,ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, वेतनमान कितना होगा ,योग्यता क्या होगी ,लाभ एवं agneepath yojana vacancy की अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी ,आपको इस लेख के माध्यम से प्राप्त हो जाएंगी । Agneepath yojana 2022 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई हैं ।
Table of Contents
अग्निपथ योजना | Agnipath yojana 2022 | लाभ , विशेषताएं ,आयु-सीमा ,वेतनमान ,आवेदन प्रक्रिया ,चयन प्रक्रिया इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी । Agnipath Bharti Yojana in hindi
अग्निपथ योजना Agnipath Yojana in hindi
अग्निपथ योजना भारत सरकार के द्वारा शुरू की गयी योजना हैं जिसके तहत भारत मे तीनों सेनाओं की भर्ती की जाएगी। 14 जून 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं तीनो सेना प्रमुख के द्वारा इस योजना को लांच किया गया हैं । देश के ऐसे युवा जो भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है ।क्योंकि आने वाले कुछ वर्षों में Agnipath bharti yojana के अंतर्गत लाखों जवानों की भर्तियां की जाएंगी ।
Agneepath yojana के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले जवानों की सेवा अवधि 4 साल की ही होगी । ऐसा करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है भारतीय सेना की औसत आयु को कम करना जो कि मौजूदा समय में 32 वर्ष हो गई है । Agnipath bharti yojana
के द्वारा कुछ ही वर्षो में भारतीय सेना की औसत आयु घटकर 26 वर्ष हो जाएगी जिससे हमारी सेना और मजबूत हो जाएगी ।
अग्निपथ योजना के अंतर्गत केवल 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक के युवाओ की ही भर्ती ली जाएगी । लेकिन 2 वर्ष कोरोनावायरस के कारण लॉक डाउन होने के कारण उम्र सीमा में छूट दी गई है अतः पहले 1 साल के लिए अधिकतम आयु सीमा 2 साल बढ़ाकर 23 साल कर दी गई है। Agnipath scheme के अंतर्गत भर्ती होने वाले जवानों को अग्निवीर कहा जाएगा ।
अग्निपथ योजना की महत्वपूर्ण जानकारी | agneepath yojana details
योजना का नाम | अग्निपथ योजना |
विभाग का नाम | रक्षा मंत्रालय |
उद्देश्य | थल सेना, जल सेना एवं वायु सेना में भर्ती लेना |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
लांच डेट | 14 जून 2022 |
आयु सीमा | 17.5 से 21 वर्ष |
वेतन | 30,000- 40,000 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | mod.gov.in |
अग्निपथ योजना के मुख्य उद्देश्य | Agneepath Vacancy 2022
Agnipath yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित है :-
1. भारतीय सेना को दुनिया का सबसे युवा एवं मजबूत सेना बनाना हैं ताकि दुश्मन को भारत की ओर देखने से पहले हजार बार सोचना पड़े।
2. भारत में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी दर को देखते हुए भारत सरकार ने यह Agnipath bharti yojana लॉन्च किया है जिसके माध्यम से भविष्य में युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने की बड़ी मात्रा में अवसर बनेंगे।
3. हमारे देश के सैनिकों की औसत आयु अभी 32 वर्ष हो गई है जोकि अन्य देशों की तुलना में बहुत अधिक है इसी को कम करने के लिए भारत सरकार ने agnipath scheme को लांच गया है इस योजना के द्वारा कुछ ही वर्षों में जवानों की औसत आयु 32 वर्ष से घटकर 26 वर्ष रह जाएगी ।
अग्निपथ योजना के लाभ एवं विशेषताएँ | Agneepath scheme 2022
1. Agneepath yojana भारत सरकार की योजना है ।
2. अग्निपथ योजना को भारत सरकार द्वारा 14 जून 2022 को लांच किया गया हैं।
3. इस योजना के माध्यम से युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में शामिल होने और देश की सेवा करने के सपने को पूरा करने का सुनहरा अवसर हैं।
4. Agneepath yojana के माध्यम से थल सेना ,जल सेना एवं वायु सेना में युवाओं की भर्ती की जाएगी।
5. पूरे देश में मेरिट के आधार पर भर्ती किया जाएगा।
6. इसके माध्यम से बड़ी मात्रा में युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा ।
7. अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।
8. अन्य जवानों की तरह ही देश की सेवा करने के लिए बराबर का मौका दिया जाएगा।
9. Agnipath bharti yojana के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को आकर्षक मासिक वेतन और ‘सेवा निधि’ पैकेज प्रदान किया जाएगा।
10.इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाएगा।
11. 4 साल पूर्ण होने के बाद अग्निवीरो को योग्यता और संगठनात्मक आवश्यकता के आधार पर पारदर्शी एवं कड़ी प्रक्रिया के जरिए 25% अग्निवीरों का स्थायी भर्ती किया जाएगा।
12. 25% अग्निवीरो की नियमित कैडर में भर्ती होने पर नियमित सैनिक के तौर पर निर्धारित वेतन प्रदान किया जाएगा एवं मौजूदा नियमों के अनुसार पेंशन भी प्रदान की जाएगी।
13. 4 साल की सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीर को सरकार द्वारा लगभग 11 लाख की राशि प्रदान की जाएगी।
15. अच्छा वित्तीय पैकेज युवाओं को अन्य नागरिकों की तुलना में अधिक व्यवस्थित,अनुशासित एवं जिम्मेदार बनाएगा।
16. Agnipath yojna के माध्यम से भविष्य में महिलाओं को भी सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा ।
अग्निपथ योजना के लिए निर्धारित आयु सीमा Agneepath recruitment 2022 age limit
Agnipath bharti yojana के अंतर्गत युवाओं की न्यूनतम आयु 17.5 साल तय की गई है एवं अधिकतम आयु 21 साल तय की गई है जिनकी उम्र इनके बीच में होगी वह Agnipath yojana scheme के लिए पंजीयन करा सकते हैं । लेकिन सरकार ने अभी इस वर्ष के लिए आयु सीमा में 2 साल की छूट प्रदान की है क्योंकि 2 साल कोरोनावायरस के कारण भर्ती प्रक्रिया स्थगित किया गया था इसलिए इस वर्ष के लिए आयु सीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष तय की गई है।
न्यूनतम – 17.5 वर्ष
अधिकतम – 21 वर्ष
अग्निपथ योजना में भर्ती कब से शुरू होंगी | Agnipath yojana army bharti 2022
अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं की भर्ती सेना के तीनों शाखाओं थल सेना,जल सेना एवं वायु सेना के लिए की जाएगी । यह भर्ती प्रक्रिया प्रत्येक शाखा के द्वारा अलग-अलग किया जाएगा।
# वायु सेना भर्ती डेट | airforce bharti 2022
वायु सेना प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वायु सेना में भर्ती के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है ।
Online registration – 24 जून 2022 से शुरू
Online examination – 24 जुलाई 2021 को
थल सेना एवं जल सेना की भर्ती तारीखों की घोषणा बहुत जल्द होंगी।
आवश्यक दस्तावेज | Agneepath scheme required documents
10वीं/12वीं कक्षा की अंकसूची
आधार कार्ड
जाति प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
शपथ पत्र
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक पासबुक का फोटोकॉपी इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता | Agneepath yojana eligibility
1. 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. भारत का नागरिक होना चाहिए।
3. किसी भी पुलिस थाना में उम्मीदवार के नाम से किसी भी तरह की केस दर्ज नहीं होना चाहिए।
वेतनमान | Agneepath scheme salary
# अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित अग्निवीरों को पहले वर्ष 30,000रु/माह वेतन के रूप में प्रदान किया जाएगा एवं यह राशि प्रत्येक वर्ष बढ़ती जाएगी एवं 4th साल में यह 40,000 रु/माह हो जाएगी।
# जोखिम और कठिनाई संबंधित एवं अन्य भत्ते जो लागू हो प्रदान की जाएगी ।
वर्ष | Customised package | In hand(70%) | Contribution to Agniveers Corpus fund (30%) | Contribution to Corpus fund by Gol |
प्रथम वर्ष | 30000 | 21000 | 9000 | 9000 |
द्वितीय वर्ष | 33000 | 23100 | 9900 | 9900 |
तृतीय वर्ष | 36500 | 25550 | 10950 | 10950 |
चतुर्थ वर्ष | 40000 | 28000 | 12000 | 12000 |
Total contribution
Agniveers Corpus fund after four years |
Rs. 5.02 lakh | Rs. 5.02 lakh | ||
Exit after 4 year | Rs. 10.04 Lakhs as seve nidhi package |
चयन प्रक्रिया | Agneepath recruitment process
अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं की भर्ती पूर्व भर्ती नियमानुसार ही की जाएगी।
अग्निपथ योजना में चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर किया जाएगा जोकि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट के आधार पर तैयार किया जाएगा। थल सेना के लिए केवल फिजिकल टेस्ट एवं मेडिकल टेस्ट पास करना होगा।
वायु सेना एवं जल सेना के लिए तीनो प्रक्रिया अनिवार्य होंगी।
1. लिखित परीक्षा
2. शारीरिक मापदंड
3.मेडिकल टेस्ट
अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें? | Agneepath bharti yojana online form
1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
2. इसके बाद वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा जिनमे आपको registration पेज प्राप्त होगा।
3. रजिस्ट्रेशन पेज में मांगी गई जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मूल निवास, वर्ग, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि भरकर रजिस्ट्रेशन कर लेंगे।
4. इसके बाद रेजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से पुनः लॉगिन करने पर Agniveer recruitment 2022 के लिए इनफार्मेशन प्रविष्ट करने के लिए पेज ओपन होगा, जिसमें आप शैक्षणिक योग्यता व पूछी गई अन्य जानकारी भर लेंगे और साथ में फोटो व हस्ताक्षर upload करते है।
5. इसके बाद सभी जानकारियों को सबमिट करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करते है।
6. आवेदन भर लेने के बाद इसकी पावती का प्रिंट निकाल लेते है। इस प्रिंट को संभाल कर रखना आवश्यक होगा क्योंकि आगे चयन प्रक्रिया में इसकी आवश्यकता होगी।
कार्य अवधि [ 4 साल ] समाप्त होने के बाद कितनी राशि मिलेगी ?
Agnipath bharti yojana के अंतर्गत अग्निवीरों को 4 साल पूर्ण करने के बाद लगभग 11.71 लाख की राशि मिलेगी जो की पूर्णता आयकर से मुक्त होगी। इस राशि में प्रत्येक अग्निवीर को अपने मासिक वेतन का 30% का योगदान देना होगा एवं इतना ही राशि सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा।
मृत्यु हो जाने की स्थिति में मिलने वाली मुआवजा | Agnipath bharti yojana
अगर किसी अग्निवीर की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसे 48 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर एवं 44 लाख रुपये की अतिरिक्त एकमुश्त राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही चार वर्ष पूर्ण होने तक वेतन की राशि परिवार को प्रदान की जाएगी।
डिसेबिलिटी की स्थिति में
अगर किसी को सेवा के दौरान डिसेबिलिटी हो जाती है तो उसे चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित दिव्यांगता की प्रतिशत के आधार पर मुआवजा क्रमशः 44/25/15 लाख 50% / 75% / 100% की एकमुश्त अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बचे हुए पूरे 4 साल तक का वेतन एवं सेवा निधि पैकेज का एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी
कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर
# 4 वर्ष के बाद अग्निवीर रिटायर कर दिए जाएंगे।
# वर्ष पूरे होने के बाद सभी उम्मीदवार को सेवा निधि की राशि प्रदान किया जाएगा।
# अग्निवीर को किसी भी प्रकार की पेंशन प्रदान नहीं की जाएगी।
# 4 वर्ष के बाद अग्निवीर सामान्य लोगों की तुलना में ज्यादा अनुशासित होंगे और अपने भविष्य का निर्णय अच्छे से ले पाएंगे।
# प्राप्त कौशल का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
# केंद्र सरकार एवं कुछ राज्य सरकारों ने यह भी घोषणा किया है कि जो अग्निवीर 4 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे उनके लिए पुलिस भर्ती एवं इससे संबंधित भर्तियों में सीटें आरक्षित किया जाएगा।
# 4 साल पूर्ण करने के बाद अग्निवीरों के लिए सरकार द्वारा लगातार नए अवसर की योजना खोज की जा रही हैं ताकि 4 साल के बाद ज्यादा से ज्यादा युवा अन्य क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें।
अगर यह जानकारी Agnipath bharti yojana आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें जिससे उन्हें भी इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके ।
Good information
धन्यवाद