sukanya samriddhi yojana 2022| सुकन्या समृद्धि योजना 2022, बेटियों को मिलेगा लाभ

Table of Contents

 Sukanya Samriddhi Yojana 2022 | गरीब व मध्यम वर्ग के बेटियों

के लिए वरदान सुकन्या समृद्धि योजना

sukanya samriddhi yojana

 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya samriddhi yojana) देश की बेटियों के लिए बनायी गई एक बेहतरीन योजना में से एक हैं जिसकी शुरुआत मोदी सरकार के द्वारा 22 जनवरी 2015 को किया गया था । sukanya samriddhi yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश की बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करना हैं । इस योजना के तहत आप अपनी बेटी के नाम पर सलाना कुछ पैसे बचत के रूप में जमा कर सकते हैं एवं इस जमा किये गए पैसे का उपयोग बेटी के उच्च शिक्षा एवं शादी के समय कर सकते हैं । इस योजना को आप पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी नेशनल बैंक के जरिये आसानी से शुरू कर सकते हैं।

 sukanya samriddhi yojana की अच्छी बात यह हैं की इसमें इनकम टैक्स में पूरी तरह छूट हैं एवं मिलने वाली ब्याज दर भी बहुत अच्छी हैं। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत केवल उन्ही बेटियों का खाता खोला जा सकता हैं जिनकी उम्र 10 वर्ष से कम हो ,जिसकी उम्र 10 वर्ष से ज्यादा होंगी उनको इस योजना का लाभ नही मिलेगा । इसमें खाता खोलने के लिए कम से कम राशि 250 रु एवं अधिकतम राशि 1.5 लाख रु वार्षिक रखी गयी हैं । इस योजना के तहत आपके द्वारा जमा किये गए राशि का 7.6% वार्षिक ब्याज मिलता हैं जो कि किसी भी बैंक के द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर से कहीं ज्यादा हैं  । 

 

 यह ब्याज दर इस योजना के नियमानुसार एक निर्धारित राशि 250 से 1.5 लाख रु तक जमा करने पर ही मिलेगा । अगर आप 1.5 लाख से ज्यादा पैसा जमा करते हैं तो आपको 1.5 लाख तक का 7.6% ब्याज मिलेगा एवं इसके अतिरिक्त राशि का सामान्य बैंक ब्याज दर के अनुसार 4.1% ब्याज ही मिलेगा ।

 

Sukanya samriddhi yojana का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के खाते में 14 वर्ष तक पैसा जमा करना अनिवार्य हैं, तभी इसका लाभ मिलेगा। अगर इस जमा राशि को निकालने की बात करे तो इस योजना के अंतर्गत जमा किये गए पैसे को लाभार्थी के 21 वर्ष होने के बाद या फिर 18 वर्ष के होने पर वो भी मात्र 50% उच्च शिक्षा के लिए निकाल सकते हैं, इससे पहले नहीं निकाल सकते हैं। 

अगर आप बीच में 1-2 वर्ष किन्ही कारणों से पैसा जमा नहीं कर पाते हैं और खाता बंद हो जाता हैं  तब भी आपको घबराने की कोई बात नही हैं क्योंकि आप अपने खाते को 50 रु के मामूली वार्षिक शुल्क जमा करके इसे पुनः संचालित करवा सकते हैं।

 

अगर आपको सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya yojana) से संबंधित सभी अन्य  जानकारी विस्तार पूर्वक जानना हैं जैसे-  सुकन्या समृद्धि योजना online, sukanya samriddhi yojana calculator , sukanya yojana details, पात्रता, सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ, विशेषताएं, आवश्यक दस्तावेज ,खाता कैसे ओपन करना है, पैसा कैसे जमा करना हैं ,ब्याज कितना मिलेगा , अंत मे कितना पैसा मिलेगा , इत्यादि । sukanya samriddhi yojana से जुड़ी इस तरह के सभी छोटी सी छोटी सवालों के जवाब आपको नीचे इस लेख में प्राप्त हो जाएगी । साथ ही इस लेख में हम यह भी जानेंगे, कि सुकन्या योजना ऑनलाइन पेमेंट कैसे करे? सुकन्या समृद्धि योजना में क्या स्कीम है, सुकन्या योजना में कितना पैसा मिलेगा?

 

सुकन्या समृद्धि योजना की महत्वपूर्ण जानकारी | sukanya samriddhi yojana details

 

सुकन्या समृद्धि योजना । Sukanya samriddhi yojana in hindi | sukanya samriddhi yojana scheme

 

योजना का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
किसने शुरू की केंद्र सरकार
उद्देश्य बेटियों की भविष्य को उज्ज्वल बनाना
किसको मिलेगा लाभ देश की बेटियों को
कितने वर्ष में पैसा जमा करना शुरू करे 10 वर्ष से पहले
कितना पैसा जमा करना हैं न्यूनतम -250 रु

अधिकतम- 1.5 लाख रु

ब्याज दर कितना मिलेगा 7.6% वार्षिक
ऑफिसियल वेबसाइट india.gov.in

 

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ एवं विशेषताएं | sukanya samriddhi yojana benefits

 

अगर आप भी अपनी बेटी के भविष्य को उज्ज्वल देखना चाहते हैं ,अगर आप चाहते हैं की आपकी बेटी की शिक्षा एवं विवाह में कोई भी अड़चन ना आये ,तब तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए ।

यह योजना भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक बेहतरीन योजना में से एक हैं । इस योजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं एवं लाभ निम्नानुसार हैं –

  1. यह योजना केवल देश की बेटियों के लिए हैं।
  2. इस योजना में आप घर बैठे मोबाइल के जरिये डिजिटली पैसा जमा कर सकते हैं ।
  3. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जमा राशि में किसी भी तरह की कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा ।
  1. इस योजना को आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी नेशनल बैंक जैसे – बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक, axis bank, PNB बैंक इत्यादि में से कही से भी सुकन्या समृद्धि योजना खाता ओपन करवा सकते हों।
  1. इस योजना के तहत मिलने वाली ब्याज दर 7.6% प्रतिवर्ष होगी । इस योजना की एक अच्छी बात यह है कि इसमें मिलने वाली ब्याज दर चक्रवृद्धि ब्याज दर होंगी। 
  1. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत मात्र 250 रु से खाता चालू करवा सकते हैं। इस योजना में न्यूनतम जमा राशि  250 रु वार्षिक एवं अधिकतम 1.5 लाख रु वार्षिक हैं ,आप अपने अनुसार इनके बीच की कोई भी राशि जमा कर सकते हैं। 
  1. इस योजना के अंतर्गत जिस दिन आप अपनी बेटी का खाता ओपन करवाते हैं उस दिन से लगातार 14 वर्ष तक आपको निर्धारित राशि जमा करना पड़ेगा।
  1. इस जमा राशि का निकासी बेटी की उम्र 21 साल होने पर ही हो सकती हैं। इस पैसे को आप बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर भी निकाल सकते हो लेकिन केवल उच्च शिक्षा के लिए वो भी जमा राशि का 50 % ही।

 

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

Sukanya samriddhi yojana required documents

 

इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहली चीज हैं कि बच्ची की उम्र 10 वर्ष से कम होनी चाहिए। उसके बाद आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य हैं –

  • आधारकार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बेटी का जन्म प्रमाणपत्र
  • माता-पिता और बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता पिता का पैनकार्ड ,वोटर ID/ड्राइविंग लाइसेन्स 

 

सुकन्या समृद्धि योजना में कितनी बेटियों को लाभ मिलेगा 

 

इस योजना का लाभ केवल 2 बेटियों को ही मिलेगा। अगर आपकी 3 बेटियां हैं तो केवल पहली 2 बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा तीसरी को इसका लाभ नही मिल पायेगा। केवल एक ही परिस्थिति में 3 बेटियों का खाता sukanya samriddhi yojana के तहत खुल सकता हैं जब 3 बेटियों में दूसरे जन्म में 2 जुड़वाँ हो, तभी आप तीनों का खाता इस योजना में ओपन करवा सकते हैं। (sukanya yojana 2022)

 

सुकन्या समृद्धि योजना इंटरेस्ट रेट(ब्याज) । sukanya samriddhi yojana interest rate 2022

 

अगर आप अपनी बेटी के भविष्य को लेकर सजग हैं और अगर आप चाहते है की आपकी बेटी के उच्च शिक्षा एवं शादी में किसी भी तरह की कोई आर्थिक समस्या उत्पन्न ना हो तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता ओपन करके इस योजना का लाभ अवश्य ही लेना चाहिए। 

 

इस योजना की शुरुआत न्यूनतम राशि 250 रु एवं अधिकतम 1.5 लाख रु वार्षिक से किया जा सकता हैं। अगर सुकन्या समृद्धि योजना में जमा राशि मे मिलने वाली ब्याज दर की बात करे तो इसमें जमा राशि पर सालाना 7.6% का ब्याज मिलता है । इसमें मिलने वाली ब्याज दर चक्रवृद्धि ब्याज दर हैं।

 

अगर आप कोई भी बैंक में सामान्य रूप से पैसा जमा करते हैं तो आपको इतना ब्याज कही भी नहीं मिलेगा। अगर आप अभी तक इस योजना के लाभ से वंचित हैं तो जल्द ही इस योजना का लाभ उठाइये । ध्यान रहे इसमें केवल 10 वर्ष से कम उम्र वाले का ही खाता ओपन होता हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना में उम्र कितनी होनी चाहिए । sukanya  samriddhi yojana age limit

 

सुकन्या समृद्धि योजना केवल देश की बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बनाई गई योजना हैं। इस योजना के अंतर्गत खाता ओपन करवाने के लिए आवश्यक उम्र सीमा हैं – जन्म से 10 वर्ष तक। इससे ज्यादा उम्र होने पर इसमें खाता खुलवाना संभव नहीं है। 

 

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा जमा करना पड़ेगा

 

अगर सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya yojana 2022) में पैसा जमा करने की बात करे तो पहले इस योजना में न्यूनतम 1000 रु वार्षिक जमा करना अनिवार्य किया गया था लेकिन गरीब लोगो के लिए यह राशि जमा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था जिसके समाधान के लिए सरकार ने इस राशि को कम कर दिया और अभी वर्तमान में इस योजना में न्यूनतम जमा राशि 250 रु वार्षिक एवं 1.5 लाख रु वार्षिक हैं । आप अपनी मर्जी से 250 रु और 1.5 लाख रु के बीच में  कोई भी राशि जमा कर सकते हैं ।

 

इस योजना में सरकार का न्यूनतम जमा राशि 250 रु रखने का मुख्य कारण हैं कि कोई भी परिवार इस योजना से वंचित न हो ,चाहे वह गरीब वर्ग हो या फिर मध्यम वर्ग हो सभी sukanya samriddhi yojana(SSY योजना) का लाभ ले सके और अपनी बेटी की भविष्य उज्जवल कर सके।

 

न्यूनतम जमा राशि – 250 रु प्रतिवर्ष

अधिकतम जमा राशि – 1.5 लाख प्रतिवर्ष 

 

सुकन्या समृद्धि योजना में जमा किया गया राशि कब मिलेगा ( sukanya samriddhi yojana maturity age) 

 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने एवं पैसा जमा करने के लिए लाभार्थी की उम्र 10 वर्ष से कम होनी अनिवार्य हैं। 0 से लेकर 10 वर्ष के बीच मे जब से आप पैसा जमा करना शुरू करते हैं तब से आपको लगातार 14 वर्ष तक पैसा जमा करना होगा । ( उदाहरण- अगर आप अपनी बेटी का खाता 3 वर्ष में खुलवाते हैं तो आपको पैसा लगातार 14 वर्ष तक यानी बेटी की उम्र 17 वर्ष तक जमा करना होगा।

 

उसके बाद इस जमा पैसे को तभी निकाल पाएंगे जब आपकी बेटी की उम्र शादी की हो जाये यानी 21 वर्ष ,पहले यह उम्र 18 वर्ष था, लेकिन अब लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से हटाकर 21 वर्ष कर दी गई हैं।

 

इस जमा पैसे को आप अपनी बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर भी निकाल सकते हैं लेकिन मात्र 50% राशि ही वो केवल उच्च शिक्षा के लिए। यह 50% राशि निकालने के लिए आपके पास कॉलेज का रशीद होना अनिवार्य हैं जहाँ से आपकी बेटी उच्च शिक्षा लेने वाली हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना फार्मsukanya samriddhi yojana form 

 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता चालू करवाने के लिए सबसे पहले इसका फॉर्म भरना होगा ,उसके बाद उस भरे हुए फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज को लेकर पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में जाना होगा ,जहाँ से आप खाता चालू करवाना चाहते हैं।

 

Sukanya samriddhi yojana pdf

 

सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म डाउनलोडClick Here

 

सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म कैसे भरे और खाता कैसे खुलवाए ?( How to fill sukanya samriddhi yojana form Post office)

 

अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और इस योजना के अंतर्गत फॉर्म भरना चाहते हैं तो नीचे फॉर्म भरने और खाता चालू करने की पूरी जानकारी दी गई हैं जिनके अनुसार आप भी अपना फॉर्म भर सकते हैं । आप सुकन्या योजना के अंतर्गत खाता पोस्ट office के जरिये या फिर कोई भी बैंक के जरिये भी ओपन करवा सकते हैं।

 

  1. सबसे पहले आपको सुकन्या समृद्धि योजना फॉर्म डाउनलोड करना होगा जोकि आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट- www.indiapost.gov.in से मिल जाएगा।
  2. फॉर्म को डाउनलोड करने के बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लीजिये तत्पश्चात पूछी गई जानकारी को अच्छे से भर लीजिये।
  3. अब जब आप इस फॉर्म को भर लेते हैं तब आपको इसके साथ आवश्यक दस्तावेज ( आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो ,निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाणपत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज) के फोटोकॉपी अटैच करें।
  4. अब इस भरे हुए फॉर्म एवं दस्तावेज को पोस्ट ऑफिस या फिर किसी भी बैंक में वार्षिक जमा राशि के साथ जमा कर देवें । 
  5.  अब आपका सुकन्या समृद्धि योजना (sukanya yojana) अकॉउंट खुल चुका हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना खाता (SSY) संचालन (खाता को अभिभावक के नाम से बेटी के नाम में ट्रांसफर)

 

जब सुकन्या समृद्धि योजना में खाता ओपन कराया जाता हैं तो उस समय बेटी की उम्र बहुत कम रहता हैं इसलिए इस खाते का अधिकार माता- पिता के हाथो में रहता हैं  ।

लेकिन जब बेटी की उम्र 18 वर्ष की हो जाती हैं तो इस खाते को बेटी के नाम में ट्रांसफर करके खाते को संचालित करना होता हैं ।

इसके लिए आपको इस योजना से संबंधित बैंक में जाकर बेटी के नाम के सभी आवश्यक दस्तावेजो को जमा करना होगा। उसके बाद अकाउंट पूर्णता: संचालित हो जाएगा।

 

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा मिलेगा | Sukanya samriddhi yojana calculator

 

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खुलवाए हैं और पैसा जमा करते हैं तो अब आप ये भी जानना चाहते होंगे कि यह जमा पैसा कब और कितना मिलेगा , इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई चार्ट में हैं –

 

सुकन्या समृद्धि योजना चार्ट | Sukanya samriddhi yojana chart

 

जमा की गई राशि वार्षिक ( रु में) 14 वर्ष बाद जमा राशि( रु) मिलने वाली कुल ब्याज राशि(रु) 21 वर्ष बाद मिलने वाली मैच्योरिटी राशि (रु)
1000 14000 31195 45195
2000 28000 62390 90389
3000 42000 93584 135584
5000 70000 155974 225975
10000 140000 311949 451950
20000 280000 623899 903900
50000 700000 1559749 2259749
100000 1400000 3119499 4519499
125000 1750000 3899375 5649375
150000 2100000 4679250 6779250

 

पोस्ट ऑफिस सुकन्या समृद्धि योजना | post office sukanya samriddhi yojana 

 

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं पोस्ट ऑफिस ( post office sukanya yojana) में खाता ओपन करवाना ।

अब तो पोस्ट ऑफिस में खुलवाए गए खाते में भी घर बैठे पल में डिजिटली पैसा जमा कर सकते हैं क्योंकि भारतीय  पोस्ट ऑफिस ने अपना post office online payment app लांच कर दिया हैं जिसका नाम IPPB app रखा गया हैं। ( sukanya samriddhi yojana post office)

अगर आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस के अलावा किसी अन्य बैंक के जरिये भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं एवं खाता ओपन करवा सकते हैं । सुकन्या समृद्धि योजना किस बैंक में खुलता है, इसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।

 

सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित बैंक, जिससे इस योजना में खाता ओपन करवा सकते हैं निम्नलिखित हैं-

 

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • अलाहाबाद बैंक
  • देना बैंक
  • केनरा बैंक
  • एक्सिस बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • आंध्राबैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया 
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • विजया बैंक
  • यूको बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • भारतीय बैंक
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर 
  • सिंडिकेट बैंक
  • Icici बैंक
  • IDBI बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स

 

 सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स में छूट | sukanya samriddhi yojana tax benefit

 

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत पैसा जमा कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी बात यह हैं कि इस योजना के अंतर्गत जमा किये गए राशि मे आपको किसी भी तरह की कोई इनकम टैक्स नही देना पड़ेगा । 

इस योजना के अंतर्गत जमा किये गए न्यूनतम राशि 250 रु एवं अधिकतम राशि 1.5 लाख प्रतिवर्ष में इनकम टैक्स में पूरी तरह छूट मिलती हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना अकॉउंट बैलेंस चेक कैसे करें | post office sukanya samriddhi account balance check

 

अगर आपने अपनी बेटी का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ओपन कराया हैं और लगातार नियमानुसार इस खाता में पैसा जमा कर रहे हैं इसी बीच अगर आप इस खाते के जमा पैसे को चेक करना चाहते हैं तो आप इसे दो तरीके से चेक कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी – 

 

1  . ऑफलाइन तरीके से बैलेंस चेक

 

 आप सुकन्या योजना में जमा पैसे को ऑफलाइन मोड में चेक कर सकते । इसके लिए आपने जिस बैंक/ पोस्ट ऑफिस में अपना खाता ओपन किया हैं वहाँ आपको पासबुक दिया गया होगा ,इस पासबुक को आप बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस के जरिये समय-समय पर अपडेट एवं एंट्री करवाते रहे जिससे आपको अपने अकॉउंट का बैलेंस पता चलता रहेगा।

 

2  . ऑनलाइन तरीके से बैलेंस चेक | sukanya samriddhi account balance check online 

 

Sukanya yojana के अंतर्गत जमा राशि को आप ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने संबधित बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस जहाँ से आपने अपना खाता ओपन कराया हैं ,वहाँ जाकर आपको सबसे पहले लॉगिन संबंधित जानकारी ( id और पासवर्ड) प्राप्त करना होगा। 

लॉगिन id और पासवर्ड प्राप्त होने के बाद आपको अपने संबंधित बैंक एकाउंट के ऑनलाइन नेट बैंकिंग सेक्शन में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना ऑप्शन में जाकर अपना बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं । कुछ बैंको में यह सुविधा अभी तक उपलब्ध नहीं हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट ट्रान्सफर कैसे करें

 

आप सुकन्या समृद्धि योजना के एकाउंट को देश के किसी भी हिस्से में आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं। अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट हो रहे हैं और आप अपना सुकन्या समृद्धि योजना खाते को ट्रांसफर करवाना चाहते हो तो इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस या फिर अपने खाते से संबंधित बैंक में जाकर ट्रांसफर आवेदन देना होगा ।

 

इसके साथ ही आपको नयी जगह जहाँ आप खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं वहाँ का IFSC कोड, अपना खाता नम्बर एवं अन्य दस्तावेज जमा करना होगा। उसके बाद आपका खाता ट्रांसफर हो जाएगा।

अगर आप खाता ट्रांसफर नहीं करते हैं तब भी आपको कोई समस्या नहीं आने वाली हैं क्योंकि अभी आप कहीं से भी ऑनलाइन पैसा जमा कर सकते हैं।

 

कब सुकन्या समृद्धि योजना खाता समय से पहले (मैच्योरिटी से पहले) बंद हो सकता है?

 

अगर मैच्योरिटी से पहले खाता धारक की मृत्यु हो जाती हैं तो ऐसी स्थिति में उसके खाते में जमा राशि को ब्याज सहित अभिभावक को सौंप दिया जाता हैं ,इसके लिए खाता धारक का मृत्यु प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य हैं इनके बिना पैसा नहीं निकाल पाएंगे।

अगर खाता ओपन करवाने के 5 साल बाद किसी कारणवश आप पैसा निकालना चाहते हैं तो आप निकाल सकते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में आपको ब्याज सामान्य सेविंग account की तरह ही मिलेगी।

  

सुकन्या समृद्धि योजना के डिफॉल्ट खाते को रिओपन कैसे करें

 

अगर आपका SSY yojana में खाता हैं और इसमें आप पैसा जमा करते हैं , इस खाते में लगातार पैसा जमा करना अनिवार्य होता हैं । अगर आप इस खाते में कुछ वर्ष पैसा जमा करने के बाद पैसा जमा करना छोड़ देते है तो आपका खाता डिफॉल्टर खाता कहलायेगा ।

 

अगर अब आप इस खाते को पुनः संचालित करना चाहते हैं तो आपको उतने वर्ष का न्यूनतम जमा राशि 250 रु प्रतिवर्ष( या आप जितना वर्ष में जमा करते थे ) के हिसाब से जितने वर्ष जमा नहीं किया हैं उतने वर्ष का पूरा पैसा जमा करना होगा। साथ मे प्रतिवर्ष अनुसार पेनाल्टी शुल्क 50 रु रुपये भी जमा करना होगा, इसके बाद आपका सुकन्या योजना एकाउंट फिर से संचालित हो जाएगा।

  

सुकन्या समृद्धि योजना पासबुक

 

आप जहाँ भी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता चालू करवाते हैं चाहे वह पोस्ट ऑफिस से हो या फिर बैंक में हो ,जैसे ही आपका खाता ओपन होगा उसी समय आपको sukanya samriddhi yojana पासबुक प्रदान किया जाएगा । इस पासबुक में खाता धारक का नाम ,अकॉउंट नम्बर एवं अन्य जानकारियां रहेगी। इसी पासबुक में आपके जमा राशि का विवरण दर्ज किया जाएगा।

 

Sukaya samriddhi yojana official website 

 

www.indiapost.gov.in

 

सुकन्या समृद्धि योजना से संबंधित सवाल एवं उनके उत्तर | FAQ

 

1.सुकन्या समृद्धि योजना टोल फ्री नंबर

Ans. सुकन्या समृद्धि योजना हेल्पलाइन नम्बर –  18002666868

 

2 . सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

Ans. ब्याज मिलेगा – 31195 रु

 मैच्योरिटी के बाद  मिलने वाली कुल राशि – 45195 रु

 

3 . सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

Ans. ब्याज मिलेगा – 93584

मैच्योरिटी के बाद  मिलने वाली कुल राशि –135584

 

4. सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा ?

Ans. ब्याज मिलेगा – 155974 रु

मैच्योरिटी के बाद  मिलने वाली कुल राशि – 225975 रु

 

5 . सुकन्या योजना ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

Ansअगर खाता पोस्ट ऑफिस में हैं तो  IPPB एप्प के जरिये अगर अन्य बैंक में खाता हैं तो नेटबैंकिंग के जरिये पेमेंट करें।

 

6 .सुकन्या समृद्धि योजना कब शुरू हुई?

Ans. 22 जनवरी 2015

 

7 .सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

Ans. इस योजना में 10 वर्ष अधिक उम्र की लड़किया इस योजना का लाभ नहीं ले सकती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *