cg aabkari aarakshak vacancy

Cg Aabkari Aarakshak Vacancy 2025 ( छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 )

छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ( Cg Aabkari Aarakshak Vacancy 2025 ) ने वर्ष 2025 के लिए आबकारी आरक्षक (Excise Constable) के 200 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना चाहते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को राज्य सरकार के अधीन स्थायी पद पर नियुक्ति मिलेगी।

इस Cg Aabkari Aarakshak Vacancy भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा भी अनिवार्य होगी। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे। योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का पूरा लाभ उठाएं और भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें। इस भर्ती के माध्यम से न केवल एक अच्छी नौकरी मिलेगी, बल्कि समाज सेवा का अवसर भी प्राप्त होगा।

इस Cg Abkari Arakshak Vacancy 2025 से संबंधित चयन प्रक्रिया, वेतनमान, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं ।

संक्षिप्त विवरण | Cg Aabkari Aarakshak recruitment 2025 details   

भर्ती विभाग का नामCgvyapam
   पद का नामआबकारी आरक्षक
   पदों की संख्या200    
    राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
 आवेदन की शुरुआत04/06/2025
आवेदन अंतिम तिथि27/06/2025
त्रुटि सुधार28 जून से 30 जून 2025
परीक्षा तिथि27/07/2025
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

पदों का विवरण (Cg Aabkari Aarakshak Vacancy )

वर्गपदों की संख्या
Gen84
ST64
SC24
OBC28
Total200

आवेदन शुल्क (Cg Abkari Arakshak Vacancy 2025)

  • सामान्य                 –   350/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग      –   250/-
  • अनुसूचित जाति       –   200/-
  • अनुसूचित जनजाति  –   200/-
  • दिव्यांग                  –   200/-

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :( Cg Abkari Arakshak bharti 2025 eligibility )

Cg Aabkari arakshak 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करे तो छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित योग्यता अनिवार्य हैं जो कि निम्नलिखित हैं :-

1. उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं।

2.उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।

आयु सीमा :

  • Cg Aabkari Aarakshak 2025  के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी।
  • शासन द्वारा sc/st/obc या PH को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।

वेतनमान | CG Aabkari Aarakshak Recruitment 2025

  •  न्यूनतम –  20,000/-
  • अधिकतम – 40,000/-

आवेदन प्रक्रिया | Cg Abkari Arakshak 2025 apply online

◆ सबसे पहले cg vyapam official website, vyapam.cgstate.gov.in में विजिट करे।

◆ वेबसाइट के मुख्य पेज में दिए गए आबकारी आरक्षक भर्ती notification पर क्लिक करें।

◆ इसके बाद online form पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा।

◆ अब इसके बाद रजिस्ट्रेशन पेज में मोबाइल नंबर और मांगी गई अन्य सभी जानकारी भरकर registration कर लेते हैं।

◆ रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगिन पेज को ओपन करते हैं।

◆  लॉगिन पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड को भरकर process को आगे बढ़ाते है।

◆ इसके बाद आवेदन पेज खुल जाता है। आवेदन पेज में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को भरकर सबमिट करते हैं। साथ ही signature, photo व डॉक्यूमेंट को अपलोड कर लेते हैं। इसके बाद submit button पर क्लिक करते हैं।

◆  इसके साथ ही आवेदन फीस को भी ऑनलाइन पे कर लेते हैं।

 ◆ फिर आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर प्रिंट आउट निकालकर रख लेते है।

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया –

1. Cg Abkari Arakshak bharti 2025 में चयन प्रक्रिया – परीक्षा , शारीरिक मापदंड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के रूप में तीन चरणों मे होगी। पहले चरण में परीक्षा होगी ,उसके बाद मेरिट लिस्ट निकाला जाएगा।

2. मेरिट के आधार पर चुने हुए अभ्यर्थी को शारीरिक मापदंड एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जहां मांगी गई सभी दस्तावेजों को साथ ले जाना होगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स | online form links  

Apply onlineClick here
आधिकारिक  वेबसाइटClick here
टेलीग्राम ग्रुपClick here

Cg Aabkari Aarakshak salary 2025 में वेतनमान कितना होगा? Cg Aabkari Aarakshak salary 2025

न्यूनतम – 20,000
         अधिकतम- 40,000

Cg Abkari Arakshak bharti 2025 में उम्र कितनी होनी चाहिए?

Cg Aabkari Aarakshak age limit 2025  – 20 वर्ष से 35 वर्ष

Cg Aabkari Aarakshak bharti 2025 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन में Cg Aabkari Aarakshak के बारे में अवलोकन जरूर कर लेवें एवं इसको अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करें ।

अगर आपको नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम (results) की जानकारी सबसे पहले चाहिए तो Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *