(Download Pdf ) CTET answer key pdf download

 

 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Cbse) ने दिसम्बर- जनवरी 2021-22 में ctet परीक्षा ( शिक्षक पात्रता परीक्षा)  सम्पन्न करायी जिसकी  question paper एवं रेस्पॉन्स शीट cbse द्वारा जारी कर दी गई  हैं। इसे आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic. in से डाऊनलोड कर सकते या फिर आप इसे नीचे दिए गए  download लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं । अभी इसका answer key जारी नहीं किया गया हैं , जैसे ही answer key जारी होगी  हम आपको इसकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

 

Ctet exam (december) के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 सितंबर से 25 अक्टूबर तक 2021 तक किया गया था एवं 

इसकी परीक्षा 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक अलग – अलग शिफ्ट में लिया गया । कुछ तिथियों के एग्जाम को सर्वर में गड़बड़ी होने के कारण स्थगित भी करना पड़ा था हालांकि इनकी परीक्षा सभी शिफ्ट पूरे होने के बाद लिया गया।

 

CTET answer key pdf download एवं ctet response sheet download कैसे करें।

  1. सबसे पहले आप ctet के ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in में जाए । 
  2. यहाँ जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल करने पर  Download CTET DEC- 21 QUESTION PAPER WITH RESPONSES का ऑप्शन मिलेगा, उसमें क्लिक करें।
  3. अब आपके सामने दो login options आएगा पहला – through application number and password.   दूसरा – through application number and date of birth       
  4. आप इनमें से किसी भी ऑप्शन के जरिये लॉगिन हो सकते हैं। लॉगिन होने के बाद आप आसानी से response sheet download कर सकते हैं।

 

Download CTET Response sheet  click here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *