UP NHM recruitment 2022 | 190 पदों पर होगी भर्ती

Up NHM Recruitment 2022:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत उत्तर प्रदेश में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया हैं । कुल 190 पदों पर भर्ती ली जायेगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी नर्सिंग रखी गई हैं । Up health department jobs के लिए इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Up NHM vacancy 2022 से संबंधित पदों की संख्या, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया,वेतनमान, आवेदन शुल्क व शैक्षणिक योग्यता एवं सभी अन्य जानकारियां नीचे दी गई है। 

रिक्त पदों का विवरण

अनारक्षित76 पद
ओबीसी52 पद
SC40 पद
ST03 पद
EWS19 पद

नोट:- पदों की संख्या परिवर्तित हो सकती हैं ।

महत्वपूर्ण तिथियाँ | UP NHM vacancy 2022

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 06/07/2022

अंतिम तिथि                   – 20/07/2022

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :

1 बीएससी नर्सिंग/पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

2 यूपी नर्स और मिडवाइफ काउंसिल से नर्स और मिडवाइफ के रूप में रजिस्ट्रेशन और वैलिड सर्टिफिकेट जरूरी है।

3 लेबर रूम में कम से कम 3 वर्ष का क्लीनिकल अनुभव या एमएससी नर्सिंग और लेबर रूम में कम से कम 2 वर्ष का क्लीनिकल अनुभव।

आयु सीमा :

अधिकतम आयु – 40 वर्ष 

वेतनमान | UP NHM Recruitment 2022

35,000 रुपये

आवेदन कैसे करें  ? | UP NHM Vacancy 2022 apply online

इसमें आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाना होगा । वहाँ आपको माँगी गई सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरकर सबमिट कर देना है एवं इसके बाद निर्धारित आवेदन शुल्क को ऑनलाइन पेमेंट कर देना हैं ।  

इसके बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लेना है।

  

महत्वपूर्ण लिंक्स | online form links

Official websiteClick here

 UP NHM jobs 2022 में आवेदन करने से पहले इसके विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लेवें। एवं इसको अधिक से अधिक लोगो तक शेयर जरूर करे।

 नवीनतम सरकारी नौकरी ,प्राइवेट जॉब, एडमिट कार्ड एवं परीक्षा परिणाम (results) की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए  Www.jobsyojna.com को बीच-बीच में विजिट करते रहें, या फिर डेली रोजगार समाचार( jobs ) के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ सकते हैं जहाँ आपको प्रतिदिन जॉब नोटिफ़िकेशन मिलता रहेगा।

टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े – click here